रुदौली /अयोध्या :- Zameer Ahmad


रुदौली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा भेलसर मे बना सामुदायिक शौचालय दे रहा है स्वछता की मिसाल जहाँ पर लोगो को स्लोगन के माध्यम से साफ सफाई की भी जानकारी दीं गई है ग्राम प्रधान ने बताया कि हमारे ग्राम सभा मे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वछता अभियान के तहत बनाये गए सामुदायिक शौचालय मे प्रति दिन साफ सफाई होती है व लोगो को गाँवो मे स्वछता से सम्बंधित जानकारी भी दीं जाती है व सामुदायिक शौचालय मे किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उसका समाधान कराया जाता है ताकि गांव के लोगो को कोई असुविधा ना हो गांव के हाजी अशफाक व मो. आसिफ का कहना है कि हमारे ग्राम पंचायत में बनाए गए सामुदायिक शौचालय लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। अधिकारियों व ग्राम प्रधानो द्वारा उन पर कराई गई पेंटिग ग्रामीणों को आकर्षित कर रही हैं। महिला तथा पुरुष के लिए अलग-अलग बनाए गए शौचालय अत्याधुनिक रूप से बनाये गए हैं जहाँ पर प्रति दिन फिनायल से साफ सफाई होती है गांव के आफताब अनवर ने बताया कि रुदौली ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी भी जन समस्याओ के प्रति काफ़ी सक्रिय है जो किसी भी समस्याओ को तत्काल संज्ञान लेकर निस्तारण कराते है जो काबिले तारीफ है । ग्राम विकास अधिकारी अशरफ हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या जिले की लगभग सभी ग्राम सभाओ मे शौचालयों का निर्माण हो चुका है,सरकार की ओर से शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के तहत गांव-गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है जो चार-चार सीट के बनाए गए शौचालयों में सबमर्सिबल पंप लगाने के साथ एक टंकी रखी गई है। इतना ही नहीं पेंटिग के माध्यम से शौचालय का प्रयोग किस तरह से करना है। गंदगी को कैसे मिटाना है। इसके बारे में जागरूकता पैदा की गई है।