“शहीद” का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन आईरा प्रेस क्लब ने उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन सौंपा।

Danish khan

आईरा प्रेस क्लब ने शुभम द्विवेदी को “शहीद” का दर्जा देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

कानपुर। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार की मांग का समर्थन करते हुए  “शहीद” का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन आईरा प्रेस क्लब ने उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन सौंपा है।

आईरा प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल हयात के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने क्रमशः मुख्यमंत्री कार्यालय, प्रमुख सचिव गृह विभाग, तथा जिलाधिकारी कानपुर नगर कार्यालय में तीन ज्ञापन सौंपे। डीएम कार्यालय में यह ज्ञापन एसीएम-3 राम शंकर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

ज्ञापन में स्व. शुभम द्विवेदी के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए कहा गया कि वे भारत माता के सच्चे सपूत थे, जिन्होंने 22 अप्रैल 2025 को आतंकियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा प्रेस क्लब ने मांग की है कि उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए, उनके परिवार को आर्थिक सहायता, आश्रित को सरकारी नौकरी एवं अन्य मानवीय सुविधाएं प्रदान की जाएं।

संगठन ने यह भी अपील की कि यदि राज्य सरकार की नीतियों में संशोधन की आवश्यकता हो तो सरकार स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करे, जिससे ऐसे मामलों में भविष्य में भी वीर नागरिकों के परिवारों को सम्मान मिल सके।

फैसल हयात ने कहा, “यह सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह वीरगति को प्राप्त नागरिकों के परिवारों के साथ न्याय करे। हम शुभम द्विवेदी को ‘शहीद’ का दर्जा दिलाने के लिए हर स्तर पर आवाज उठाते रहेंगे।”
ज्ञापन देने में अकील खान,अनवर अशरफ,सूरज कश्यप, फैसल खान,तस्लीम खान, सरवर आलम, आशीष,अमित कौशल, विनोद गुप्ता,विशाल,शामिन हुसैन, मो.अकील आदि संगठन/पत्रकार साथी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *