वीर सैनिकों को समर्थन देने के लिए निकाली गई जय हिंद तिरंगा यात्रा

रुदौली /अयोध्या :- Zameer Ahmad
रुदौली विधानसभा मे आज तेज तर्रार जिला अध्यक्ष श्री चेत नारायण सिंह जी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य दयानन्द शुक्ला तथा नगर अध्यक्ष तारिक रुदौलवी के संयुक्त नेतृत्व मे भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के विरुद्ध चलाये गए ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन मे जय हिन्द तिरंगा यात्रा निकाली गई। जय हिन्द यात्रा कोतवाली रुदौली से आरम्भ होकर कस्बे से होते हुए स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पार्क मे समाप्त हुआ।यात्रा के पश्चात दयानन्द शुक्ला ने कहा की आज पूरा देश सेना के साथ खड़ा है हमारे बहादुर सैनिको ने भारत की शक्ति दिखाने जनता शान्ति की रक्षा के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस अपने वीर सैनिकों को समर्थन देने के लिए जय हिंद यात्रा निकाली गई ।तो वही नगर अध्यक्ष तारिक रुदौलवी ने कहा की भारत की रक्षा करने के लिए हम सब एक है हमारे वीर जवान जो भी कदम उठाएंगे उसमे हम सभी साथ खड़े है। हमारे सैनिकों के शहर और बलिदान को सलाम करते हुए हम एकजुट हैं और हर हिंदुस्तानी का दिल इस बात पर विश्वास करता है कि हमारे जवानों का साहस ही इस देश की ताकत है। इस अवसर पर इरफान खान,कारीब करनी,राकेश बंसल, प्रलाद जोशी,आशीष तिवारी, अनमोल शुक्ला,मोहम्मद तौफीक उर्फ अरबाज,उस्मान अंसारी,मोहम्मद अबू बकर, निक्कू राम सहित समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *