उत्तर प्रदेश के कुख्यात गौ-तस्कर वारिश अली व मुहर्रम अली की ज़मानत मंजूर, होंगें रिहा

रूदौली /अयोध्या- Zameer Ahmad
उत्तर प्रदेश के कुख्यात गौ-तस्कर वारिश अली व मुहर्रम अली  को कोतवाली अयोध्या थाना की पुलिस द्वारा गौ वध के मुक़दमे मे जेल भेज दिया था जिसकी ज़मानत न्यायालय ने मंजूर कर लिया । अभियुक्त की तरफ से जिले के तेज तर्रार वरिष्ठ अधिवक्ता सलीम नैयर के द्वारा न्यायालय मे जबरदस्त बहस किया गया जिस पर न्यायालय ने अभियुक्तगण वारिश अली व मुहर्रम अली की ज़मानत को मंजूर कर लिया । पूरे मुक़दमे की पैरवी अधिवक्ता सलीम नैयर एडवोकेट ने की एडवोकेट सलीम नैयर ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता व पूरा प्रयास रहता है कि किसी निर्दोष को सजा ना मिले । पुलिस के द्वारा न्यायालय को यह भी बताया गया था कि अभियुक्तगण वारिश अली व मुहर्रम अली का पूरे उत्तर प्रदेश मे लंबा आपराधिक इतिहास है जिसके ऊपर पूरे उत्तर प्रदेश मे कई मुक़दमे पंजीकृत है । गौ-तस्कर वारिश अली व मुहर्रम अली ग्राम दिलावलगढ थाना इन्हौना जिला अमेठी के निवासी है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *