राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष चित्रकूट अनिल देवरवा ने भेंट कर दिया था आमंत्रण पत्र



तुलसी जन्मभूमि राजापुर धाम का अब होगा चौमुखी विकास-अनिल देवरवा
संवाददाताअजय पांडे राजापुर चित्रकूट
प्रयागराज/चित्रकूट। गोस्वामी तुलसीदास जयंती समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को राजापुर धाम पहुंचे। सीएम सबसे पहले तुलसी कुटीर पहुंचे और मानस मंदिर में पूजा अर्चना किया। गोस्वामी तुलसीदास की हस्तलिखित रामचरितमानस के दर्शन करने के बाद संतों से बातचीत किया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति ने मुख्यमंत्री योगी का स्वागत किया। जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। सीएम योगी ने तुलसी रिजॉर्ट में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और राम कथा वाचकों से भी मिले। जगतगुरु रामभद्राचार्य व मोरारी बापू से भी भेंट किया। सीएम योगी की उपस्थिति से श्रद्धालुओं और साधु संतों में काफी उत्साह देखने को मिला। गोस्वामी तुलसी दास की जयंती पर सीएम योगी ने मां यमुना का तुलसीदास जी की जीवन में महत्व पर चर्चा करते हुए क्षेत्र के लिए जीवनदायनी बताया और राजापुर में यमुना रिवर फ्रंट बनाने की घोषणा की। इसके अलावा गनीवां के परमानंद विद्यालय को दसवीं तक करने का भी ऐलान किया यह विद्यालय समाज कल्याण विभाग अब संचालित करेगा।बता दें कि राजापुर धाम में आयोजित विश्व विख्यात विश्व कवि संत शिरोमणि परम पूज्य गोस्वामी तुलसीदास बाबा की जन्म भूमि राजापुर धाम में तुलसी जन्म जयंती महोत्सव को लेकर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के चित्रकूट जिलाध्यक्ष अनिल कुमार त्रिपाठी (देवरवा) ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार से भेंट कर निमंत्रण पत्र देकर महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए निवेदन किया था।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार त्रिपाठी ( देवरवा ) ने तुलसी जन्म भूमि राजापुर धाम के चौमुखी विकास के लिए नगर के महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया था।राजापुर महेवा पुल से तुलसी जन्म कुटीर तुलसी मंदिर तक रिटर्निंग वॉल सड़क व पार्किंग के लिए कहा गया क्योंकि तुलसी मंदिर व मानस मंदिर को जाने के लिए रास्ता बहुत ही संकीर्ण और सकरा है और आज भी तीर्थ यात्रियों को दर्शन हेतु जाने के लिए समुचित रास्ता उपलब्ध नहीं है,जिससे सनातन धर्म के पुरोधा के “तुलसी जन्म कुटीर” उस ऐतिहासिक पवित्र और दिव्य जगह का विकास कार्य अवरुद्ध है और पूज्य गोस्वामी तुलसीदास बाबा की हस्तलिखित श्रीमद् रामचरितमानस का आज भी अयोध्या कांड मानस मंदिर पर उपलब्ध है जिसके पवित्र दर्शन के लिए हजारों दर्शनार्थियों का आवागमन लगा रहता है।तुलसी चौक का सुंदरीकरण व चौड़ीकरण,राजापुर के समस्त मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण व निर्माण, शासकीय परिवहन बस अड्डा, बालिका इंटर कॉलेज,श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के पीछे श्री संकट मोचन हनुमान घाट का नवनिर्माण कार्य आदि के लिए भी निवेदन किया था।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तुलसी जन्मभूमि राजापुर के सभी प्रमुख बिंदुओं को जल्द से जल्द धरातल पर लागू किया जाएगा। राजापुर धाम कार्यक्रम में सीएम योगी का सम्मिलित होने के लिए राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद चित्रकूट जिला अध्यक्ष अनिल तिवारी का प्रयागराज राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष प्रयागराज राजदेव द्विवेदी,जिला उपाध्यक्ष अजय पांडे,जिला मीडिया प्रभारी शिवम शुक्ला,जिला महासचिव लवलेश द्विवेदी,जिला सचिव आलोक शुक्ला आदि संगठन के तमाम पदाधिकारियों ने चित्रकूट जिला अध्यक्ष की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।