आज स्काय हिल प्रोडक्शन हाउस की तरफ से मिस्टर मिस टीन इंडिया नेक्स्ट स्टार मॉडल का समापन कल्याणपुर स्तिथ दुर्गा लॉन में किया गया

संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर
आज स्काय हिल प्रोडक्शन हाउस की तरफ से मिस्टर मिस टीन इंडिया नेक्स्ट स्टार मॉडल का समापन कल्याणपुर स्तिथ दुर्गा लॉन में किया गया
इस कार्यक्रम के आयोजक शशांक चौधरी और डायरेक्टर प्रिया चौधरी ने बताया की ये कानपुर में उनका पहला कार्यक्रम है आगे वे बहुत बड़ा इवेंट लाने वाले है कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में mtv स्टार भारत की मशहूर अभिनेत्री क्रिस्टियन बैरेटों ने शिरकत की जिसमे मुख्य अथिति के रूप में रजत श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह जी मौजूद रहे साथ ही वीआईपी गेस्ट के रूप में युवा अधिकार परिषद के अध्यक्ष शुभम भट्ट और लखनऊ से आए बॉडीबुल्डर दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शकनला को आगे बढ़ाया गया उत्तर प्रदेश के कोने कोने से बच्चो ने इसमें भाग लिया जिसमे तीन विजयता चुने गए वही विनर निशा कुशवाहा रही तो वही मिस टीन स्टार इंडिया सुरभि सिंह रही टीन मेल के विनर आकाश कपूर रहे और विनर सुमित शुशील रहे मीडिया हेड साक्षी शर्मा ने बताया की स्काई हिल जल्दी ही इक मिस और मिसेज कैटेगरी का शो लाने वाला है कार्यक्रम में मुख्य रूप से कनक शर्मा दीपक परवानी हीर परवानी आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *