कानपुर शासन प्रशासन से न्याय की लगाई गुहार


संवाददाता मनीष गुप्ता

कानपुर प्रेसक्लब में पत्नी राजकुमार लोधी, निवासी ग्राम बसेन, पोस्ट दिलीप नगर, थाना चौबेपुर ने वार्ता के दौरान बताया कि गत 30 अक्टुबर, 2021 को मेरी बेटी धान के खेत से लौट रही थी तभी नशे की हालत में आरोप लगाते हुए बताया पिंटू यादव ने मेरी बेटी पर अश्लीलता भरे फब्तियां कसीं और उसे पकड़ कर अश्लील हरकत करने लगा।
इन हरकतों से बेटी जोर-जोर से चिल्लाने लगी, तब वह धमकियां और गालियाँ देते हुए चला गया। दो लोगों ने अपनी आँखों से इस घटना को होते हुए देखा परन्तु वे पिंटू यादव और उसके गुंडों के डर से गवाही देने से डरते हैं।
इसी तरह निहालसिंह यादव की पत्नी की 20 साल पहले मौत हो गई थी, तब उसने अपनी बड़ी बहू के साथ ज़ोर ज़बरदस्ती की थी, अब वह रमा के घर के बाहर नल पर नहाते समय रमा से अश्लील इशारे किया करता है, कहता है मेरी हो जाओ तुम्हें कालोनी दिला दूँगा तुम्हारा आदमी बेकार है, इसपर मैन उसे चप्पल मार दी थी। तब इसने अपने बड़े बेटे के साथ घर में घुस कर मेरे व बेटी के साथ मारपीट की थी।
इन सभी घटनाओं को लेकर शिकायत चौबे पुर थाने में की पर पुलिस ने यह कह कर टाल दिया कि एस0आई0 सौरभ सिंह पिंटू के घर में बैठ कर दारू व मुर्गा उड़ाते हैं। सिपाही ने गुमराह करके प्रार्थना पत्र पर रमा के हस्ताक्षर करा लिए व डाक्टरी के लिए भेज दिया। पूरा गांव पिंटू यादव की गुंडागर्दी से भयभीत रहता है उसके लगभग 100 साथी उसके साथ होते हैं ।
इन सबकी शिकायत डी0एम0, पुलिस महानिरीक्षक, और माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई।
अगर मुझे न्याय न मिला तो परिवार समेत आत्महत्या करने को मजबूर होगी जिसकी ,जिम्मेदारी शाशन, प्रशासन और इनसभी गुंडों की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *