शिक्षा का स्तर प्री प्राइमरी में ही मजबूत करे:खंड शिक्षा अधिकारी

संवाददाता। मनीष गुप्ता

कानपुर।हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी कल्यानपुर में मंगलवार को किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा को मजबूत करना है।खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों की शिक्षा का स्तर प्री प्राइमरी में ही मजबूत करना है और जब बच्चे आंगनबाड़ी से निकलकर बेसिक विद्यालयों में पहुंचे तो उनके पास पर्याप्त जानकारियां हो ताकि आगे की पढ़ाई करने में उन्हें असुविधा न महसूस हो और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी की शिक्षा का स्तर मजबूत करने को कहा।उन्होंने कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य आंगनबाड़ी के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। जिससे वह कक्षा एक में पहुंचे तब उनके पास ज्ञान की कमी न हो।इस मौके पर सीडीपीओ,एआरपी लाल सिंह पाल,कुंवर प्रशान्त,माधुरी दीक्षित,नोडल संकुल शिक्षक,आंगनवाड़ी कार्यकत्री,प्रति विद्यालय के नोडल शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *