कानपुर
संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर। थाना काकदेव पुलिस ने महिला का मोबाइल लूटने वाले अभियुक्त को दबोच लिया। पुलिस ने अभियुक्त से लुटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
घटना 26 नवम्बर की है। नवाबगंज निवासी ज्योति यादव का मोबाइल रावतपुर क्रोसिंग पर स्कूटी सवार युवक ने लूट लिया था। मुकदमा लिखने के बाद जब मामले की जांच शुरू हुई तो पुलिस व क्राइम ब्रांच ने अभियुक्त बर्रा निवासी हिमांशू गौतम को गिरफ्तार करके उससे लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।