ठगी मामा ने भांजे की फोटो लगाकर पंजाब के युवक से ठगे पांच लाख रुपये


कानपुर
संवाददाता मनीष गुप्ता

-भांजे से सम्पर्क करने पर उसने पैसे मांगने से किया इंकार

-खुद के साथ ठगी होने की जानकारी होने पर लिखाया मुकदमा -स्वरूप नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने की कार्रवाई

कानपुरा थाना स्वरूप नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा व्हाट्सएप्प पर गलत डीपी लगाकर धोखे से खाते में पैसे मांगने वाले अभियुक्त को दबोच लिया। पंजाब निवासी अभियुक्त ने ठगी के रुपये पत्नी के खाते में भी ट्रांसफर कर दिए थे। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।

मामला थाना स्वरूपनगर क्षेत्र का है। स्वरूपनगर निवासी प्रेम मनोहर गुप्ता का भाजा विदेश में रहकर पढ़ाई करता है। एक दिन उनके मोबाइल पर भांजे की डीपी लगे नम्बर से सन्देश आया और पांच लाख रुपये की डिमांड की गई। इस पर प्रेम मनोहर गुप्ता ने पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिन बाद जब भांजे से बात हुई तो उसने किसी भी पैसे की डिमांड करने की बात से इकार कर दिया। यह सुनने के बाद उनके होश उड़ गए। मामले की शिकायत थाना स्वरूपनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच से की गई। मामले की जांच करते हुए

पुलिस ने अभियुक्त मनदीप कुमार नि० सिल्वर सिटी एक्सटेशन जीरकपुर थाना जीरकपुर पंजाब को पकड़ाावादी के HDFC बैंक गोविन्दनगर ब्रान्च के खाते से अभियुक्त मनदीप कुमार के खाता स) SBI ब्रान्च जीरकपुर पंजाब प्रान्त में 05 लाख रूपये अभियुक्त के खाते में चले गए थे। अभियुक्त मनदीप कुमार द्वारा उक्त 05 लाख रूपयों को खाते से निकालकर अन्य खातों में सेव कर दिया गया था। प्रभारी निरीक्षक स्वरूपनगर व क्राइम ब्रांच द्वारा प्रकाश में आया वांछित अभियुक्त मनदीप कुमार की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम गठित की गयी थी। अभियुक्त मनदीप कुमार को जे०के० कैंसर अस्पताल के पीछे वाले गेटके पास मेडिकल कैम्पस स्वरूपनगर से समय 12:30 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर विधिक कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *