रुदौली /अयोध्या :- Zameer Ahmad


आज, 15 अगस्त, 2025 को, रुदौली नगरपालिका क्षेत्र के अमानीगंज रोड स्तिथ मखदूमजादा में एक नया सैलून का भव्य उदघाटन रुदौली चेयरमैन जब्बार अली ने क़िया जहाँ पर जब्बार अली ने कहा कि यह सैलून मे रुदौली के निवासियों के लिए एक शानदार सुविधा होगी, जो अपनी सुंदरता और स्टाइल को बनाए रखने के लिए एक सुविधाजनक और पेशेवर जगह चाहते हैं सैलून के मालिक मो. बिलाल ने बताया की हमारे सैलून पर बालों की कटाई, स्टाइलिंग, फेसियल, स्क्रब, शेविंग,रंगाई और अन्य सौंदर्य सेवाओं जैसी विभिन्न सेवाएं प्रदान करेंगे सैलून के उद्घाटन के अवसर पर रुदौली चेयरमैन जब्बार अली, शाह मंसूर मियाँ,सपा के वरिष्ठ नेता राजित राम रावत,सपा नेता मो. शुएब, सभासद प्रदीप कुमार यादव, सभासद मो. सगीर,जनता पेंट के मालिक अकील अहमद,शादाब अहमद, कुर्बान अली, बेचू,आदी सही सैकड़ो लोग उपस्तिथ रहे ।











