रुदौली(अयोध्या) Zameer Ahmad
रुदौली विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत रुदौली प्रथम के पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम कैलाश उर्फ़ कल्लू वर्मा ने शिक्षा की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा जीवन मे बहुत महत्वपूर्ण है जो अज्ञानता से निकालकर प्रकाश की तरफ़ बढ़ाने का रास्ता है उन्होंने अफ़सोस जताया कि वही समाज जिसे किताब और क़लम का तोहफ़ा दिया गया था, अगर शिक्षा से दूर होकर जाहिलियत में रह जाए, तो यह ईश्वर को भी गवारा नहीं। जाहिल होना सिर्फ़ स्कूल किताब से दूर रहना नहीं है, बल्कि अपने अंदर बुराइयों को ना दूर कर पाना है राम कैलाश वर्मा ने कहा कि आज हमारी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों को शिक्षा से आगे बढ़ने की प्रेरणा दे! क्योंकि जो समाज शिक्षा से दूर हो जाता है, वह हमेशा पिछड़ जाता है उन्होंने शिक्षा को ही समाज की असली पहचान बताते हुए कहा कि शिक्षा ही हमारी रोशनाई है और शिक्षा ही हमारी कामयाबी की कुंजी है। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा के प्रकाश से रौशन करना होगा, तभी हम और हमारा समाज विकास की राह पर आगे बढ़ सकता हैं उन्होंने अपील की है की एक रोटी भले हि कम खाये पर अपने बच्चों को ज़्यादा से ज़्यादा शिक्षित करें!











