कानपुर के बालिका इंटर कॉलेज का स्थापना दिवस 251 कन्याओं के चरण धोए 1101 छात्राओं को कराया भोज.

Kanpur nagar- Sanjay Singh
कानपुर के महाराजपुर स्थित सेठ राजाराम लक्ष्मी नारायण कुक्कू बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्व. नरेश चंद्र गुप्ता (कुक्कू भैया) और संस्थापक स्व. लक्ष्मी नारायण गुप्ता को श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में प्रबंधतंत्र ने 251 कन्याओं के चरण गंगाजल से धोए और उन्हें माला पहनाकर पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्या प्रिया गुप्ता ने छात्राओं को भोजन कराया। विद्यालय में कुल 1101 कन्याओं और 1550 छात्र-छात्राओं को भोजन कराया गया।

संजीव कुमार महाना (बिट्टू भैया) ने कन्याओं को तिलक लगाया और चुनरी पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष व प्रबंधक, प्रधानाचार्य विष्णु गुप्ता, अनूप कुमार गुप्ता, आनंद गुप्ता, अंकित गुप्ता और प्रिया गुप्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में ब्लॉक के विभिन्न इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे। आचार्य रघुवीर शंकरानंद, उपासना मेमोरियल, उदय विद्या भवन के प्रतिनिधि और अन्य वरिष्ठ शिक्षक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राधा सिंह, अंकित गुप्ता, प्रकाश कुशवाहा, रामकिशोर अवस्थी, ज्ञानेंद्र तिवारी और लक्ष्मी तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *