रुदौली ब्लॉक के ग्राम सभा कैथी मे जिंदा इंसान को कागजों पर किया मृत घोषित ग्राम सभा कैथी का विकास हो रहा कागज व रेत पर

रुदौली /अयोध्या :- Zameer Ahmad

अयोध्या जिले के रुदौली ब्लॉक क्षेत्र स्तिथ ग्राम सभा कैथी मे एक शख्स को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया जबकि वह जिंदा है और वह लगभग 85 साल का है। व्यक्ति वृद्धा पेंशन का लाभार्थी था जिसकी पेंशन रुकने पर जाँच व खोज बीन पर पता चला कि पेंशन उपभोगता राम दत्त यादव पुत्र राम धन यादव को कागज पर ग्राम सभा के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा मृत्यु घोषित किया जा चुका है जिसपर जिम्मेदार अधिकारिओ ने रिपोर्ट भी लगाई है कि पेंशन उपभोगता जाँच के समय पर मृत पाया गया आप को बता दे कि रुदौली ब्लॉक के ग्राम सभा कैथी मे इन दिनों कई फर्जी खेल कागजो पर व रेतो पर उजागर हो चुके है जिसकी शिकायत भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गयी है जैसे अभी हाल मे एक जिला गोण्डा निवासी 2 अपात्र लोगो को कागज पर मुख्यमंत्री आवास दे दिया गया जो अपात्र है जो पक्का आवास व ट्रैक्टर से संपन्न लोग है फिर भी जिम्मेदार अधिकारिओ ने फर्जी आवास का फर्जी भुगतान कर बिना निर्माण कराये बन्दर बाँट कर लिया गया जिसकी शिकायत ग्राम सभा कैथी मजरे बरई निवासी शिव पूजन ने की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *