संवाददाता- seema giri banda



दिनांक 16 अगस्त 2025 को आदर्श बजरंग विद्यालय इंटर कॉलेज बांदा में केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आर सी योगा एंड पार्टी, द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव तथा गरीब कल्याण योजना एवं अन्य सरकारी नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए श्री योगा जी ने एक खाली बॉक्स से अपने जादू के चमत्कार के द्वारा फूलों की सुंदर माला बनाकर मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी जी को, पहनकर सम्मान किया सभी के प्रिय श्री प्रकाश द्विवेदी जी ने श्री योगा जी का भी सम्मान किया इस कार्यक्रम में बजरंग विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिथिलेश पांडे एवं क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री गौरव त्रिपाठी जी उपस्थित रहे ,,इस ,कार्यक्रम को देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाई सैकड़ो, गणमान्य नागरिकों एवं बच्चों ने देखा सुना और सराहा और कार्यक्रम की सराहना की.