नवरात्रि दशहरा से पूर्व नगर पालिका परिषद में बोर्ड बैठक हुई आयोजित

रुदौली /अयोध्या :- zameer ahmad

त्यौहारों को लेकर मंगलवार को रुदौली नगर पालिका परिषद में बोर्ड बैठक आयोजित हुई जिसमें पदेन सदस्य माननीय विधायक राम चंद्र यादव जी मौजूद रहे व नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली व अधिशासी अधिकारी प्रेम नाथ के समक्ष आज आगामी त्यौहारो के सम्बन्ध मे कई विषयों पर चर्चा हुई! हनुमान किला वार्ड के युवा व तेजतर्रार सभासद आशीष कैलाश वैश्य ने कहा कि इस बोर्ड के गठन के बाद अभी तक बजट बैठक न बुलाए जाने के कारण केवल दुर्गा पूजा व रामलीला के त्योहारों पर ही चर्चा हुई सभी दुर्गा पूजा पंडालों पर समुचित साफ सफाई, नालियों में एंटी लार्वा दवा,चुने का छिड़काव व राम लीला पंडालों में व दुर्गा पूजा पंडालों में फॉगिंग, विसर्जन रूट से छुट्टा जानवरों को हटाये जाने आदि विषयों पर चर्चा हुई पूजा स्थलों के समीप समुचित प्रकाश व्यवस्था को करने का निर्णय लिया गया कुलदीप सोनकर व मो. वैस उर्फ़ मुन्ना सभासद ने कहा कि अब अगली बजट बैठक के बाद ही एजेंडे में अन्य विषयों चर्चा पर होगी व उन्होंने कहा कि 15 वे वित्त व राज्य वित्त में स्वीकृत कार्यों को जल्द से जल्द कराया जाए सभासद राम राज लोधी, मो. वैस उर्फ़ मुन्ना,उमाशंकर, महेश, गुफरान, मुमताज़, सुनीता लोधी, संतोष कुमारी, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, राम रूप, सफात, लाल चंद्र  व सभी बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *