महर्षि वाल्मिकी जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी द्वारा आयोजित सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी बैठक का आयोजन.

कानपुर नगर :- निशा राजपूत

महर्षि वाल्मिकी जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी द्वारा आयोजित सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी बैठक का आयोजन वाल्मिकी उपवन मोती झील कानपुर में सम्पन्न् हुई जिसमे कमेटी द्वारा आयोजित 7अक्टूबर को विवाह समारोह की तैयारी जिसमें जयमाला, भंडारा, गृहस्थी का सामान, बैण्ड, घोड़ी, द्वारचार, के साथ संस्कृत कार्यक्रम, की तैयारी बैठक के प्रभारी भी मौजूद रहे l

महर्षि वाल्मिकी जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी कार्यालय में भाजपा नेता लालू गंगवानी व भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश महामंत्री श्री राम लखन रावत जी का भी स्वागत किया गया l

गंगवानी ने अपने संबोधन में कहा कि मेला कमेटी हमारा परिवार है जो भी शादियां कर रहे हैं l

हम पूरी कमेटी को धन्यवाद देते हैं कि आप लोग इतना बड़ा आयोजन करते है वो कैसे इंतजाम करते है अगर कोई भी परिवार एक शादी करता है तो परेशान हो जाता है आप सभी लोग इतना बड़ा आयोजन किया है और 27वर्षो से कर रहे है हम आप की पूरी कमेटी को एकता और सेवा भाव देख कर अपने को धन्य मानते है कि इस कमेटी का मुझे संरक्षक बनाया l

स्वागत करने वाले सर्व बृजेंद्र मकोरिया, सतीश वाल्मिकी, प्रकाश हज़ारिया, रामगोपाल समुद्र, मुन्ना पहलवान, सुनील लोहिया, डी डी सुमन, मुन्ना हजारिया, सुरेश भारती,रामगोपाल चौधरी, बसन्त लाल भारती, कांत वैरिशल, धर्मेंद्र सेठ, राम स्वरूप, घनश्याम गहरवार, कैलाश मुंगेर, प्रेमा देवी, कलावती, हरभजन, राजेश कुमार, शिवा पांडे, आदि स्वागत किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *