अनवर अशरफ
पिछले 15 सालों में समाजसेवा में योगदान देने वाले मानव एकता एसोसिएशन कानपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी एल पी सिंह जी को बॉलीवुड अभिनेत्री समिता शेट्टी के द्वारा राजधानी दिल्ली में सम्मानित किया गया,समाजसेवी एल पी सिंह जी एक हजार से अधिक गरीब बहिन- बेटियों का सामूहिक विवाह के जरिए विवाह करवाया,सैकड़ों लावारिस मृतकों के संस्कार, असंख्य लावारिस मंदबुद्धि लोगों को अनाथालय में पहुंचाना, कोरोना जागरूकता अभियान, पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ अभियान, वोटर जागरूकता अभियान और नशा छोड़ो अभियान में दी गई निस्वार्थ सेवाओं के लिए राजधानी दिल्ली में सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए अभिनेत्री समिता शेट्टी जी ने “Best Helping award” से सम्मानित किया गया है।
एल पी सिंह जी कि वो पिछले 15 वर्षों से समाजसेवा की क्षेत्र में अपना योगदान देते आ रहे हैं। उन्होंने बताया बो दक्षिण मुखी हनुमान जी बाबा का इसे आशीर्वाद मानते है, जो उनकी अपार कृपा से वो जो यह सब कर पा रहे हैं। वो यह सब निस्वार्थ और निश्चल भाव से करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज और लोगों की सेवा करने में उन्हें आनंद प्राप्त होता है। जब तक श्वास चलते रहेंगे, वो समाजसेवा में ऐसे ही अग्रसर रहेंगे
यह सम्मान उनकी मेहनत, संघर्ष और सपनों की जीत को दर्शाता है।














