नईम हामिद हॉस्पिटल में आयोजित हुआ मेगा नि:शुल्क हेल्थ चेकअप एवं रक्तदान शिविर 560 मरीजों ने उठाया लाभ.

(दानिश खान)
कानपुर आज नईम हामिद हॉस्पिटल तलाक महल में एक मेगा नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 560 मरीजों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच,दवाइयां और चिकित्सकीय परामर्श का लाभ उठाया। इसके साथ ही, 15 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, एवं 58 मरीजों पित्तते व हर्निया का ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी हुआ, जिससे जरूरतमंदों की मदद में महत्वपूर्ण योगदान मिला।
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. मुबारक अली ने बताया कि यह मेगा हेल्थ चेकअप कैंप प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा, “जरूरतमंदों की मदद करके हमें अत्यंत प्रसन्नता होती है। जो हर वर्ष निरंतर चलती रहेगी इसमें सभी तरह के अनुभवी डॉक्टरों ने मरीजों को देख कर परामर्श दिया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  सीसामऊ विधायक नसीम सोलंकी और कैंट विधायक हसन रूमी उपस्थित रहे। इसके अलावा, शाहिद, कामरान, आरिफ मार्टिन, अबरार अली, एडवोकेट जावेद, मसरूर, सैफ मुबारक अलीम अख्तर खान सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिन्होंने इस नेक कार्य की सराहना की।
यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने में सहायक रहा, बल्कि सामुदायिक सेवा और मानवता के प्रति नईम हामिद हॉस्पिटल की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *