संवाददाता- निशा राजपूत
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व महापौर प्रमिला पांडे ने आज CM ग्रेड के अंतर्गत चौमुखी सड़क चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का शिलान्यास केंडीए चौराहे पर आयोजित किया गया। परदेवनपुर ई ब्लॉक सभी नागरिक कमल सिंह यादव, हरी ओम, पवन गुजराल,राज वर्मा,रवीन्द्र राय आदि परदेवनपुरवा चौमुखी सड़क चौड़ीकरण व सुन्दरीकरण के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का स्वागत व अभिनन्दन किया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने सम्बोधन में कहा कि जेके चौराहे से चकेरी चौकी तक सड़क का चौमुखी चौड़ीकरण व सुंदरीकरण करके कानपुर में एक अलग पहचान बनाई है। सड़क चौड़ीकरण से आमजनता को सहूलियत मिलेगी। उत्तर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है कानपुर महानगर में लगातार सड़कों का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है आज सीएम गिड से इस सड़क को चौड़ीकरण व सुन्दरीकरण हो रहा है।महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि महाराजपुर विघान सभा लगातार विकास की ओर आगे बढ़ता जा रहा है। आज 33 करोड़ से 2.5 किमी की सड़क का निर्माण कार्य का शुभारंभ हो रहा है। विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने कहा कि सतीश महाना का विकास कार्य लगातार करते आ रहे हैं, हमे बहुत खुशी हो रही है आज 2.5 किमी का चौड़ीकरण व सुन्दरीकरण हमारे विधानसभा में भी हो रहा है। इस समारोह में प्रमुख रूप से सुरेन्द्र अवस्थी,वी डी राय, राकेश तिवारी, राजू जायसवाल, अशोक मेम्बर, सुमित बघावन, सोनू बाबा, विवेक शुक्ला, प्रखर श्रीवास्तव, लाला त्रिवेदी ,भवानी शंकर राय, दिनेश शास्त्री, रविन्द्र राय आदि लोग मौजूद रहे।












