संवाददाता – शिवाकांत बिन्द
विधायक वाचस्पति और समाजसेवी अर्पित जायसवाल ने किया पत्रकारों का सम्मान
प्रयागराज के बारा विधानसभा क्षेत्र के गौहनिया में नवरात्र के अवसर पर समाजसेवी अर्पित जायसवाल द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बारा विधायक डॉ. वाचस्पति और समाजसेवी अर्पित जायसवाल ने पत्रकारों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी भाई लाल जायसवाल और संचित जायसवाल भी उपस्थित रहे। विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद, विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी और भाजपा मंडल अध्यक्ष जसरा जगत नारायण शुक्ला समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
वरिष्ठ पत्रकार राम बाबू पटेल, गौरीशंकर बिंद, शिव कैलाश भारतीय, राजेश चतुर्वेदी ,राज करने पटेल, अनिल विंद, शिवा कांत विंद, परवेज आलम, रामबाबू विंद, सुनील कुमार विंद,सहित अन्य पत्रकारों को अंग वस्त्र, बैग,पेन, कांच की कटोरी सेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बड़गोंहना कला उग्रसेन बिंद और जसरा ग्राम प्रधान आशीष सोनकर भी शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक डॉ. वाचस्पति ने अपने तीन साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा भी मीडिया के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने सरकार से प्राप्त बजट और किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण साझा किया।














