सवादाता मनीष गुप्ता
कानपुर रेल पेंशनर्स एसोसिएशन भवन में आयोजित बैठक जिसमें रेल पेंशनर्स एसोसिएशन, केंद्रीय पेंशनर एसोसिएशन, पेंशनर समाज पनकी, सीनियर सिटीजन मिशन, बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन तथा उत्तर प्रदेश सिविल पेंशनर्स परिषद एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ जिसमें पेंशनर सीनियर सिटीजन समन्वय समिति के पदाधिकारियों का चुनाव संपादित किया गया जिसमें निम्न पदाधिकारी को मनोनीत किया गया!
(1) अध्यक्ष-श्री शैलेंद्र सिंह-(अध्यक्ष रेल पेंशनर्स एसोसिएशन),(2) महामंत्री-श्री आरपी शर्मा-(सहा. महामंत्री-रेल पेंशनर्स एसोसिएशन),(3) कोषाध्यक्ष-श्री एस के गुप्ता-(अध्यक्ष बैंक पेंशनर्स),(4) उपाध्यक्ष-श्री हेमंत कुमार पंत-(उत्तर प्रदेश सिविल पेंशनर परिषद),(5) संयुक्त महामंत्री-श्री जयराम सिंह भदोरिया(अध्यक्ष-सीनियर सिटीजन मिशन,(6) प्रचार मंत्री-श्री राकेश कुमार तिवारी,(मंत्री-उत्तर प्रदेश सिविल पेंशनर परिषद),(7) संगठन मंत्री-श्री अजय कुमार खन्ना,(उपाध्यक्ष-उत्तर प्रदेश सिविल पेंशन परिषद), कार्यकारिणी सदस्य-(1)श्री आनंद किशोर बाजपेई(महामंत्री-उत्तर प्रदेश सिविल पेंशन परिषद),(2) श्री साहब दिन यादव,(अध्यक्ष-पेंशनर समाज पनकी)
चुनाव के पश्चात श्री शैलेंद्र सिंह अध्यक्ष जी के द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को आभार व्यक्त किया गया, तथा बैठक की अध्यक्षता कर रहे माननीय श्री एसपी सिंह द्वारा बैठक की समापन की घोषणा की गई!