संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर। राह चलते लोगों के मोबाइल लूटने वाले अभियुक्त को थाना बर्रा पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्त के ऊपर पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
अभियुक्त की पहचान जनपद फतेहपुर के थाना चांदपुर निवासी सनी पटेल के रूप में हुई। पुलिस को उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ। अभियुक्त पर बर्रा और नौबस्ता थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं। गिरफतार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा, एसआई अर्पित तिवारी, दिवाकर पांडेय, राकेश कुमार,का. जितेंद्र, शिव शंकर, अक्षय, मयंकदीप शामिल रहे।