कानपुर। थाना सीसामऊ पुलिस 24 घन्टे के अंदर धोखा-धड़ी कर बैग चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने अभियुक्त को दबोचकर माल भी बरामद कर लिया है।
मामला गुरुवार का है। गुरुवार को दिन में जरीब चौकी के पास ई-रिक्शा में बैठी सवारी का लैपटाप बैग चोरी कर लिया था। पुलिस ने महज 24 घन्टे के अंदर ही अभियुक्त को दबोच लिया और माल बरामद कर लिया है। अभियुक्त की पहचान विकास चौहान निवासी बर्रा-8 थाना बर्रा के रूप में हुई। उसके पास से चोरी किया बैग जिसमें-एक लैपटाप, एक स्मार्ट फोन, एक हार्ट डिस्क, एक पेन ड्राइव व एक मेमोरी कार्ड था बरामद हुआ।
2021-12-25