संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन, आईरा प्रेस क्लब द्वारा बांस मंडी कार्यालय में मंडल पदाधिकारियों के विस्तार हेतु आयोजित कार्यक्रम में कानपुर नगर के पांच वरिष्ठ पत्रकारो को मनोनीत किया गया | जिसमें
सुशील उत्तम जी, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष
बाल किशन साहू,मंडल उपाध्यक्ष
अमित कश्यप, सोशल मीडिया प्रभारी
रविन्द्र कुमार उमराव, मंडल कार्यकारिणी
अफ़ज़ाल हुसैन उस्मानी, मंडल कार्यकारिणी पदों पर मनोनयन किया गया .
कार्यक्रम का शुभारंभ कोर कमेटी से दीपक पाठक जी ने कानपुर प्रेस क्लब संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय सरस बाजपेई जी, इरफान चाचा जी सुनील साहू, सौरभ गुप्ता, ईखलाक अहमद व अरुण जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया.
सरस बाजपेई जी द्वारा सभी मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस मौके पर सरस बाजपेई जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सभी पत्रकार एक है और समाज हित के लिये उसकी आवाज़ बने रहने व पत्रकार एकता बनाये रखने के लिए बल दिया.
कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए कई पत्रकार मौजूद रहे