संवाददाता – संजय सिह
कानपुर नगर। महाराजपुर थाना अंतर्गत तिलसहरी खुर्द सराय गांव शिवसागर शुक्ला पुत्र स्व. राम प्रकाश शुक्ला की भूमिधरी जमीन आराजी नंबर 1083ब, 1065ब की जमीन पर दबंग भूमाफिया गोरेलाल पासी, नन्हकू पासी, शिव प्रसाद पाल उक्त लोगो ने जबरन कब्जा जमा रखा हैं।
उपजिलाधिकारी के ढुलमुल रवैये को देखते हुए दबंग भूमाफियाओं के हौसले बुलन्द वहीं कानूनगो रूचि मिश्रा की संलिप्तता के अंतर्गत लेखपाल राजीव अवस्थी ने भूमिधरी जमीन पर दबंग भूमाफियाओं को काबिज करा रखा हैं।
दबंग भूमाफिया नहीं मानते कानून और पुलिस प्रशासन को
कानून व्यवस्था को जेब में रखते सराय गांव के दबंग भूमाफिया
जहां एक तरफ योगी सरकार में भूमाफियाओ का किया जा रहा सफाया वहीं देखा गया तिलसहरी सराय गांव में भूमिधरी जमीन को भूमाफियाओं के द्वारा अधिग्रहण किया गया जहां नरवल तहसील राजस्व प्रशासन की संलिप्तता को देखते हुए मौन धारण देखा जा रहा
पीड़ित के कागजों को हवा में उड़ाते हुए फर्जी रिपोर्ट लगा कर दबंगों के हौसले बढ़ाने का कार्य किया जा रहा भ्रष्टचार से भरी नरवल तहसील पर नहीं की जाती पीड़ितों की सुनवाई ऊपर से दबंग और पैसे वालों को बढ़ावा देकर जमीनों पर कब्जा कराने जैसे किए जाते हैं कार्य।