संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर डाक्टरों के पैनल ने किया छात्रा का पोस्टमार्टम
पुलिस ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया की कराई पूरी वीडियोग्राफी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर छात्रा के दो हत्यारे दबोचे
-तीन अभियुक्तों ने मिलकर दिया था वारदात को अंजाम
दो अभियुक्त पुलिस ने किये गिरफ्तार, एक की तलाश कैंट थाना क्षेत्र में हत्या करके सीओडी पुल के नीचे फेंका
-सीओडी पुल के पास पायल अवस्था में मिली थी छात्रा
अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हो गई थी मौत
वारदात को अंजाम देने के लिए अभियुक्त के दो दोस्त भी उसके साथ थे पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल
दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। अभियुक्तों के पास से वैगनआर कार और
जिस तार से गला घोटा गया उसको भी बरामद कर लिया पुलिस ने डाक्टरों के पैनल द्वारा छात्रा का पोस्टमार्टम कराया
और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है।
मूलरूप से आजमगढ़ के रहने वाले सुदर्शन यादव ट्रांसपोटनगर में पल्लेदारी करते हैं। उनकी 19 साल की बेटी
अंशिका वादव एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पिता के मुताबिक वह सुबह लैपटाप लेने के लिए गई थी। वह
रोजाना कालेज से लौटकर दो घरों में ट्यूशन पढ़ाकर शाम सात बजे तक लौट आती थी
बजे तक वापस नहीं लौटी तो उसे फोन किया गया लेकिन फोन नहीं उठा। रात करीब पौने नौ बजे किसी ने फोन
उठाकर बेटी के सीआडी पुल के नीचे पड़े होने की सूचना दी। मौके पर परिजनों ने पहुंचकर आनन फानन उसे काशीराम अस्पताल
ले गये जहां क्यों ने उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों काशीराम अस्पताल से पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद परिजनों ने थाना रेलबाजार में तहरीर दी और साथ पढ़ने वाले एक छात्र पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सोमनाथ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके जांच शुरू कर दी। पहले पुलिस ने
सोमनाथ और फिर उसके निशानदेही पर उसके साथी सत्यम मौर्या को गिरफ़्तार कर लिया
दो अभियुक्त गिरफ्त
पिता की तहरीर पर मामले की जांच करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को दबोच लिया। अभियुक्तों की पहचान सोमनाथ गौतम पुत्र सुरेंद्र गौतम व सत्यम मोर्चा पुत्र कानूनगो के रूप में हुई दोनों कैट थाना क्षेत्र के रहने वाले है । वारदात में शामिल इनके तीसरे साथी और जनपद फतेहपुर निवासी रावेन्द्र की तलाश पुलिस कर रही है। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों के पिता पुलिस विभाग में तैनात हैं। सुरेंद्र गौतम कांस्टेबल और कानूनगो फालोअर हैं। पूछताछ में सोमनाथ गौतम ने पुलिस को बताया कि यह अशिका से प्यार करता था वह उसके साथ एमएससी कर रही थी। लेकिन वह प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर रही थी। इससे गुस्से में आकर आने यह वारदात कर डाली। नींद की गोलिया खिलाई
अंशिका को मारने का तरीका
सोमनाथ ने बताया कि अंशिका को उसने पार्टी के बहाने कैंट थाना क्षेत्र में बुलाया वहाँ पर अपने दोस्तों के साथ
रियल जूस में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दीं। इसके बाद उसके हाथ पैर बांधकर तार से गला घोंटकर हत्या कर
दी। हत्या के बाद अपनी वैगनआर कार में डालकर उसे सीओडी पुल के पास फेंककर चले गये। पुलिस ने वारदात
में प्रयुक्त कार, गलाघोटने वाला तार और अशिका के गले की सोने की चैन बरामद की है। पुलिस तीसरे अभियुक्त की तलाश कर रही है