संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर अफीम कोठी चौराहे के पास स्पार्कल द होटल ब्रिज मे कार्यक्रम किया गया भारत के बड़े शहरों की तरह पहली बार आयोजित इस शो में रॉक विधवा क्यूजिक और फैशन की जुगलबंदी देखी गई इस कांसेप्ट को कानपुर लेकर आए कुमार देव नानी ने बताया कि पुराने कपड़े कभी बेकार नहीं होते फैशन के अनुरूप उन्हें भी डिजाइन कर कर पहना जा सकता है ड्रेस और न्यूज़ मेंस वियर की तरफ से फैशन शो के लिए कपड़ों को उपलब्ध कराया गया जबकि डिजाइन नर्मता मेहरोत्रा और शगुन की तरफ से की गई
ट्रेडिशनल कपड़े पहन कर रैपर वाक कर भारतीय परिधानों की संस्कृति का प्रदर्शन किया गया ईनुमिनाटी बैंड की तरफ से मनोज अग्रवाल कुमार देवनानी और राजा चौधरी ने परफारमेंस दी कार्यक्रम आयोजक में सजीव मिश्रा नदिता अग्रवाल तानिया देवनानी आदि लोग मौजूद रहे
2021-12-30