सिद्धार्थ काशीवार
राष्ट्रीय अध्यक्ष
वैश्य महासंगठन ने नव वर्ष की संध्या पर आदर्श एकेडमी इन्द्रा नगर कानपुर मे मानव सेवा कार्य अभियान के तहत 80 शिशुओं को कंबल एवं राशन सामग्री की भेंट की ।
आदर्श एकेडमी कुमारी प्रत्यक्षा कटियार , भावना श्रीवास्तव आदि के नेतृत्व में वंचित एवं कम सौभाग्यशाली वर्ग के छोटे बच्चों को शिक्षा देने , सनातन संस्कार मे पारंगत करने एवं योग सिखाने के कार्य में निस्वार्थ भाव से लिप्त है । आदर्श एकेडमी राष्ट्र सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है । सीमित एवं बेहद कम संसाधनों में भी इनकी लगन ,जीवट और समर्पण वंदनीय है ।
आदर्श एकेडमी के बच्चे बस्तियों में एवं बेहद निम्न आर्थिक परिस्थिति में रहने वाले बच्चे हैं और अगर आदर्श एकेडमी जैसे महानायक इन बच्चों को अपने संरक्षण में ना लेती तो शायद यह बच्चे आजीवन अशिक्षित एवं संस्कार हीन रहते ।
कार्यक्रम मे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मंत्र उच्चारण , भजन एवं संगीत में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
महासंगठन के अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा की आदर्श अकादमी वास्तविक नायक है जो निस्वार्थ भाव से बिना किसी शोर प्रचार के भविष्य की पीढ़ी के निर्माण में लगी हुई है । उन्होने समस्त समाज सेवी संगठनों से अपील की कि कृपया अपने समस्त परोपकार एवं मानव सेवा कार्यों के लिए एक बार आदर्श एकेडमी में जरूर आए और वास्तविक सुपात्रों से मिले । यहां सेवा कार्य करने से आंतरिक सुख और आत्मिक संतुष्टि मिलती है ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सत्य कुमार गुप्ता , सुरेश गुप्ता , अजय प्रकाश तिवारी आदि उपस्थित रहे ।