संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर। अभियुक्त लंबे समय से वाहन चोरी में लिप्त था। पकड़े गए अभियुक्त के पास से चोरी के दो दोपहिया वाहन भी बरामद हुए हैं।
अभियुक्त की पहचान मो0 तहसीन पुत्र बब्लू नि0 नई सड़क थाना मूलगंज के रूप में हुई। पुलिस ने उसे रात चेकिंग के दौरान चोरी की अपाचे बाइक से घूमते हुए दबोचा। अभियुक्त के पास से एक अदद मो0सा0 अपाचे व एक अदद स्कूटी एक्टिवा बरामद हुई।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 रमाकान्त गौतम, का0उमेश कुमार, हे0का0 डिशू भारती स्वाट टीम, का0जितेन्द्र सिंह चौहान, का0 शिवशंकर स्वाट टीम, का0 यशपाल सिंह स्वाट टीम, का0 पंवार सर्विलांस टीम शामिल रहे।