कानपुर पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिस कर्मियों को दीं जैकेट -काफी दूर से ही दिखाई पड़ती है यह उच्चकोटि की जैकेट
-नगर निगम ने कमिश्नरेट पुलिस को दीं 1000 जैकेट -धुंध और कोहरे में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए बनेंगी वरदान
। सर्दी के मौसम में कोहरा और धुंध पुलिस की कठिन ड्यूटी को और कठिन बना देता है। ऐसे में नगर निगम द्वारा पुलिस को दी गईं हाई विजिबिलिटी जैकेट ड्यूटी को आसान बनाएगी। नगर निगम द्वारा पुलिस विभाग को 1000 जैकेट दी गई है।
नए साल के पहले दिन पुलिस आयुक्त असीम अरुण नगर निगम द्वारा दी गई जैकेटस को सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को सौंपी। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने महापौर श्रीमती प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त शिवशरनप्पा जीएन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जॉइंट पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी, अपर पुलिस आयुक्त आनन्द कुलकर्णी, सभी डीसीपी एवं एसीपी व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
यह है जैकेट की खासियत
यह हाई विजिबिलिटी जैकेट जिसमें रेडियम आदि का इस्तेमाल किया गया है जो जरा सी लाइट पड़ने पर चमकती है। यातायात पुलिस द्वारा इसे पहनकर ड्यूटी की जायगी जिससे कोहरे और धुंध में भी जरा सी लाइट पड़ने पर चमकेगी। इससे पुलिस के साथ होने वाले हादसों की भी संभावना कम होगी। लोगों को भी आगे पुलिस के खड़े होने और चौराहा होने का एहसास रहेगा।