चाइल्डलाइन कानपुर देहात में 15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगवाकर कराया गया टीकाकरण


सवादाता कल्पना सिंह
कानपुर देहात सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी व चाइल्डलाइन कानपुर देहात के संयुक्त तत्वाधान में 15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए डॉक्टर भीमराव अंम्बेडकर कन्या इंटर कॉलेज करबग रनिया कानपुर देहात कैंपस में वैक्सीनेशन कैंप लगवा कर बच्चों कोविड-19 का पहला टीकाकरण कराया गया
कार्यक्रम का आरंभ चाइल्डलाइन कानपुर देहात के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बच्चों व उपस्थित लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करके किया साथ ही सभी को जागरूक करते हुए बताया कि कोविड-19 का दूसरा वायरस ओमी क्रोम भी हमारे यहां बहुत तेजी से फैल रहा है। जो बच्चों के लिए बहुत ही खतरनाक है इस वायरस से हमें अपने बच्चों को बचाना है इसलिए हमें चाहिए कि हमें अपने आसपास गंदगी ना होने दें और ना ही हम गंदगी फैलाए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। बच्चों को एक दूसरे के संपर्क में ना आने दे मास्क का उपयोग करवाएं। और खुद ही मास्क का उपयोग करें और ज्यादा से ज्यादा 15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को कोविड-19 का टीकाकरण करवाएं ताकि सभी बच्चे इस वायरस से सुरक्षित हो और वह बीमार ना हो
इस वैक्सीनेशन कैंप में डॉक्टर शिवांगी वर्मा व डॉ शिवानी यादव के द्वारा बच्चों का कोविड-19 का वैक्सीनेशन टीकाकरण किया गया साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कन्या इंटर कॉलेज करबाग रनिया के बच्चों सहित अन्य गांव के बच्चों ने टीकाकरण करवाया
कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन कानपुर देहात के टीम सदस्य विनोद तिवारी जी ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को चाइल्डलाइन 1098 कानपुर देहात के कार्यों के प्रति सभी को जागरूक किया साथ ही लोगों से अपील की अगर किसी व्यक्ति को कोई रोता हुआ भटका हुआ अनाथ बेसहारा घायल या किसी के द्वारा सताया हुआ परेशान बाल मजदूर बच्चा दिखाई दे तो उसकी मदद के लिए चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि उस बच्चे का जीवन बर्बाद होने से बच सके आप। का एक फोन किसी बच्चे की जिंदगी बचा सकता है साथ ही बताया कि इस वैक्सीनेशन कैंप में 30 से अधिक बच्चों ने अपना टीकाकरण करवाया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चाइल्डलाइन कानपुर देहात निदेशक कमलकांत तिवारी टीम सदस्य विनोद तिवारी राहुल तिवारी सुमित तिवारी अमित रीता मोनी शशी डॉक्टर शिवांगी वर्मा डॉक्टर शिवानी यादव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कन्या इंटर कॉलेज के अध्यापक अनूप कुमार उपेंद्र सिंह बालमुकुंद शुक्ला वह 30 से अधिक बच्चे व लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *