आज ” एक मतदाता की पीड़ा “ शीर्षक के अंतर्गत जिला अधिकारी महोदय कानपुर नगर को किदवई नगर विधानसभा के मतदाता के रूप में सूर्य प्रकाश बाजपेई व सत्य प्रकाश सिंह द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन इस संदर्भ में कि चुनाव आयोग द्वारा महामहिम जी को पांच राज्य गोवा ,मणिपुर, पंजाब ,उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया एनडीएमए अधिनियम 2005 के अंतर्गत दिशा निर्देश के अनुसार करा सकते हैं पर हमारे द्वारा महामहिम जी को संक्रमण की बढ़ती दर व प्रायोगिक तौर पर बूथ पर लगने वाली भीड़ को कोविड-19 के निर्देशों के अनुसार अनुपालन करा पाना असंभव है अतः हमारे द्वारा महामहिम जी को विगत वर्ष 2020 वर्ष 2021 में संक्रमण की दर फरवरी व मार्च माह में सर्वाधिक देखी गई तथा मृत्यु दर अप्रैल व मई माह में सर्वाधिक रही किंतु सामान्य स्वस्थ माहौल माह सितंबर व अक्टूबर में सभी ने देखा उसी प्रकार वर्ष 2022 में पुनः जनवरी माह में संक्रमण की दर विगत वर्षों की भांति कई गुना तेजी से बढ़ती नजर आ रही है इसी के अंदेशा अनुसार संक्रमण के द्वारा चुनावी कार्यक्रम के अंतर्गत विकराल स्थिति उत्पन्न ना हो जाए के कारण चुनाव को स्वस्थ माहौल कराने में का आग्रह किया है।
2022-01-12