सीमा गिरी संवाददाता
थाना चिल्ला पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 28 किलोग्राम बिस्फोटक सामग्री के साथ 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
फ्यूज, सुतली, मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना चिल्ला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग अभियान में चिल्ला पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के पास से 28 किलोग्राम बिस्फोटक, फ्युज सुतली बरामद हुए ।
अभियुक्तो का विवरण-
1.हामिद हुसैन पुत्र वाजिद हुसैन नि0 जाफरगंज थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर
2.जाकिर हुसैन पुत्र ताहिर हुसैन नि0 जाफरगंज थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर
3.शहीद पुत्र हाजी रहमान नि0 टेलीफोन टावर मर्दननाका थाना को0 नगर जनपद बांदा
बरामदगी-
👉28 किलोग्राम विस्फोटक पदार्ध, 196 अदद् फ्यूज
👉 एक अदद् मोटरसाइकिल एच0एफ0 डीलक्स
गिरफ्तारी करने वाली टीम-