सीमा संवाददाता
बांदा में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद देखने को मिले है जहा एक तरफ पुलिस अपरेशन किलीन चला रही है वही दूसरी तरफ बेखौफ अपराधी घटना अंजाम देने से गुरेज नहीं रखते है।कल रात शहर के मर्दन नाका का रहने वाले युवक को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी जिसको गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा डाक्टरों ने उसको कानपुर रिफर कर दिया
आप को बता से पूरा मामला शहर कोतवाली का है जहां रात को मुजीब पुत्र फकर उम्र 40 साल जब रात को पाने घर मर्दन नाका जा रहे थे तभी
अज्ञात लोगों ने गोली मार दी घटना के कारण का अभी पता नही चला है।
वही जिला अस्पताल के डाक्टर ने बताया की अभी एक संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने का मामला सामने आया है जो मर्दन नाका का रहने वाला मुजीब नाम का युवक उम्र 40 साल है बताया जा रहा है की वो अपने घर वापस जा रहा था तभी उसको किसी ने गोली मार दी गम्भीर हालात को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया है।