पुलिस ने मोबाइल लूट करने वाले तीन लुटेरे दबोचे डीसीपी साउथ द्वारा गठित स्वाट, सर्विलांस व थाना किदवई नगर को मिली सफलता पकड़े गये तीनों अभियुक्तों में से एक 15 हजार रुपये का इनामी -अभियुक्तों के पास लुटे गए चार मोबाइल फोन व स्कूटी बरामद
कानपुर: प्यार इंसान को अंधा व निकम्मा बना देता है यह तो था, लेकिन माना किदवई नगर क्षेत्र में चक्कर में तीन युवकों को लुटेरा बना दिया। बीते कई दिनों से हो रही मोबाइल लूट व छिनैती की घटनाओं पर साउथ की स्पेशल टीमो ने तीन लुटेरों को दबोच लिया। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।
बीती 12 जनवरी को चौकी क्षेत्र साकेत नगर में मोबाइल लूट की घटना से सम्बन्धित मुकदमा बानाई हुआ डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने 12 तारीख व इसके आसपास हुई घटनाओं के खुलासे के लिये साउथ व स्वाट टीमों का गठन किया। जांच में जुटी टीमों ने सजयवन गेट के पास से रविवार देर रात तीन अभियुक्त लिया। अभियुक्तों की पहचान अमन सविता नि० हाल पता यशोदा नगर थाना नौबस्ता और स्थायी पता सराय स्टेशन के पास जनपद कन्नौज, दीपक उर्फ आर्यन निवासी यशोदा नगर नौबस्ता आर्यन यादव थाना नौबस्ता और स्थायी पता ग्राम इकोरापुरा थाना दिबियापुर जिला औरया के रूप में हुई।
पकड़े गए अभियुक्तों में दीपक उर्फ आर्थन किदवई नगर थाने से 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। पूछताछ ने बताया कि उन सबकी गर्लफ्रेंड हैं, जिन्हें इम्प्रेस करने के लिए आए दिन गिफ्ट देने होते थे, घर से इतने पैसे नहीं मिलते थे कि मौज मस्ती व गर्लफ्रेंड के शौक पूरे कर सके। इस वजह से लूटपाट करने लगे। पुलिस तीनो से इस
सम्बंध में पूछताछ कर रही है।
आपराधिक इतिहास
- मु० अ०स० 0031/2022 धारा 392 भादवि थाना किदवई नगर कमिअरेट कानपुर दिनांक द्वार 2. मु०अ०स०] 12/2022 धारा 392 भादवि० थाना बाबूपुरवा कमिश्ररेट कानपुर।
- मु०अ०स०] 0034/2022 धारा 392 भादवि० थाना बर्रा कमिश्ररेट कानपुर। 4. मु०अ०स० 39/2022 धारा 392 भादवि० थाना चकेरी कमिश्ररेट कानपुर।
- मु०अ०स० 0182/2021 धारा 392/411 भादवि थाना किदवई नगर कमिश्ररेट कानपुर।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लूट की घटना में प्रयुक्त स्कूटी नं0 UP78 GF 0354 एक्टिवा स्कूटी, 0 (वन प्लस, रेडमी, वीवो, ओपो कम्पनी) के फोन बरामद किये हैं।