ब्यूरो रिपोर्ट
कानपुर नगर के थाना गंगाघाट के अंतर्गत चौकी गंगा बैराज के गरेरेपुरवा गांव में चल रहाअवैध अस्पताल नियमों को ताक पर रख के बिना मानक बिना रजिस्ट्रेशन किराए की बिल्डिंग में चलाया जा रहा अवैध हॉस्पिटल मरीजों से की जा रही जम के वसूली ।हॉस्पिटल का बेड रहता है हमेशा फुल 24 घंटे की एवन क्लास की सुविधा बताकर मरीजों को दवा के नाम पर दे रहा है जहर। लूट का अड्डा बना जीवन दायिनी हॉस्पिटल पत्रकारों के कैमरे कभी झूठ नहीं बोलते हैं। नौसिखिया डॉक्टर संचालक बन चला रहा है हॉस्पिटल 3000 की नौकरी करने वाले कंपाउंडर ने खोल लिया है जीवन दायिनी के नाम से हॉस्पिटल गांव के गरीबों मजदूरों के जीवन से कर रहा खिलवाड़। सीएमओ कानपुर नगर को आंख मिचौली का खिलाने वाला जीवनदायिनी हॉस्पिटल खुद को बताता है सत्ताधारी का खास तो क्या सीएमओ इसीलिए नहीं जाते है इसके पास।