कानपुर संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर के रेल बाजार स्थित दैनिक तस्वीर आजकल समाचार वाह क्राइम हंड्रेड न्यूज़ चैनल के परिवार की ओर से गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पत्रकारों को सम्मान पत्र व चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अवनीश दीक्षित कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष आईरा प्रेस क्लब श्री फैसल हयात कोर कमेटी सदस्य राजेंद्र सिंह तस्वीर आजकल मुख्य संपादक वरिष्ठ पत्रकार विपिन गुप्ता
के द्वारा किया गया कार्यक्रम में आए सभी पत्रकार बंधुओं ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया
प्रेस क्लब की अध्यक्ष श्री अवनीश दीक्षित ने कार्यक्रम में आए सभी पत्रकारों का धन्यवाद किया और कहा कि पत्रकार एकता ही हमारी शक्ति है हम सभी पत्रकार बंधुओं को एक साथ मिलकर चलना चाहिए ताकि कभी भी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की कलम कमजोर ना हो पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम में क्राइम हंड्रेड न्यूज़ के संपादक श्री सरवर आलम श्री राजेंद्र सिंह श्री अवनी दीक्षित श्री फैसल हयात श्री एसपी विनायक अध्यक्ष आईरा प्रेस क्लब, श्री दिग्विजय सिंह आईरा प्रेस क्लब महामंत्री, श्री रमन गुप्ता मंत्री कानपुर प्रेस क्लब इब्ने हसन जैदी कार्यकारिणी सदस्य कानपुर प्रेस क्लब रवि गुप्ता भारतीय आजाद मंडी अध्यक्ष श्री सुधीर मिश्रा महामंत्री दीपक पांडे मो नदीम, सम्पादक निजामुद्दीन ईदरीसी सीमा गिरी
हिमांशु दीक्षित निहाल सिंह अंकित सैनी अरुण पाण्डे नवीन आशुतोष मिश्रा मयंक तिवारी अर्पित मिश्रा सोहन लाल दीक्षित उमा प्रसाद मिश्रा दिलीप बाजपई सोहराब खान चांद नुरुल अनवर सानू शकील अहमद अफजाल दिलशाद नुरुल
दीपक पाठक मयंक सैनी आकाश पप्पू यादव राजेश यादव मुकेश यादव संजय भदोरिया संजय सिंह
फैसल हयात,आज़म महमूद
जैकब,लियाकत जिलानी
टाइगर पासवान वीरेंद्र अभिषेक मनीष गुप्ता आदि सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे
2022-01-28