इस खबर को पढ़ने के बाद आप अपने आप को हंसने से नहीं रोक पाएंगे

आंनद बाबा की रिपोर्ट

उ०प्र० के कानपुर जिले का एक ऐसा थाना जिसकी चौकियों का पदभार संभालते हैं जानवर

जीहां आपको बता दें कि कानपुर जिले का बर्रा थाना एक ऐसा थाना है जिसके अंतर्गत आने वाली चौकियों में जब कोई नहीं होता है तो उनका पदभार कोई ना कोई जानवर संभाल लेता है जैसे पिछले साल नवंबर 2021 में बर्रा थाने की जनता नगर चौकी में जब कोई नहीं था तो उसका कार्यभार एक गाय ने संभाल लिया था जिसकी खबर कई जाने-माने अखबारों व सोशल मीडिया में प्रकाशित हुई थी

ठीक उसी तरह आज मंगलवार के दिन बर्रा चौकी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां एक खबर की जानकारी लेने बर्रा चौकी पहुंचे पत्रकार ने चौकी प्रभारी से मिलने के लिए जैसे ही चौकी के ऑफिस का गेट खोला तो अंदर बैठा कार्यभार संभाल रहा कुत्ता पत्रकार को देखकर उस पर इस कदर काटने को दौड़ा जैसे मानो उसे पता था कि पत्रकार उसे चौकी के अंदर देखकर उसकी खबर बनाकर चला देगा जिसे देख पत्रकार बुरी तरह डर गया और कुत्ते से माफी मांगते हुए उसे वापस अपने स्थान पर जाने को कहा और पत्रकार बिना खबर की जानकारी लिए ही वहां से वापस लौट गया

कुत्ते ने खबर ना चलाने के लिए डराया जरूर था लेकिन हम लोग कहां मानने वाले पत्रकार जो ठहरे इसलिए खबर चला दी अब अगली बार चौकी जाने पर उससे मुलाकात हुई तो देखेंगे काटना होगा तो काट लेगा अब उसके डर से खबर थोड़ी ना रोक देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *