ज्ञानवापी मामला:इलाहाबाद HC में सुनवाई टली,अगले हफ्ते हो सकती है सुनवाई

संवाददाता सरवर आलम

प्रयागराज।वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद और स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर के बीच चल रहे विवाद को लेकर दाखिल याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है। मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस प्रकाश पाडिया की बेंच न बैठने की वजह से बुधवार को सुनवाई टल गई है।अब इस मामले में दाखिल याचिकाओं पर अगले हफ्ते में सुनवाई होने की संभावना है।

वाराणसी जिला अदालत में 31 साल पहले 1991 में मुकदमा दाखिल हुआ था।ये मुकदामा बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट के दरवाजे तक पहुंच गया।मगर अभी तक ये निर्धारित नहीं हो पाया है कि वाराणसी जिला अदालत में चल रहे मुकदमे की सुनवाई हो सकती है या नहीं।इलाहाबाद हाईकोर्ट को खासतौर से यही तय करना है।विवादित परिसर का एएसआई से खुदाई करवा कर सर्वेक्षण कराए जाने समेत कई अन्य मुद्दों पर भी अदालत में बहस होनी है।

आपको बताते चलें कि 20 मई 2022 को हुई पिछली सुनवाई पर हिंदू पक्ष की बहस पूरी हो गई थी।स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर पक्षकार की तरफ से उनके वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने अपना पक्ष रखा था,इसके बाद यूपी सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता पुनीत गुप्ता ने अपनी दलीलों को पेश किया था। इस मामले में आगे की सुनवाई में मुस्लिम पक्षकार अपनी बहस जारी रखेंगे,जबकि मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी होने के बाद यूपी सरकार भी इस मामले में अपना पक्ष रखेगी।
ज्ञानवापी विवाद को लेकर कुल 5 याचिकाएं मस्जिद
इंतजामिया कमेटी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से दाखिल हैं।इन याचिकाओं पर जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच सुनवाई कर रही है. फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश से 31 जुलाई तक विवादित परिसर के सर्वे पर रोक लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *