कानपुर: थाना गुजैनी पुलिस ने हाईटेंशन लाइन के नीछे छुग्गी वस्ती रामगोपल चौराहे से जुआ खेलते हुए दबोचे गये अभियुक्तों की पहचान सुमित कुमार पुत्र राकेश कुमार नि0 41/8 योगेन्द्र बिहार खाडेपुर नौबस्ता व महेश मिश्रा पुत्र अवध बिहारी मिश्रा नि0 कच्ची बस्ती हाईटेंशन लाइन के नीचे बरूण बिहार थाना गुजैनी को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते व माल फड़ 9500/- रू0 बरामद किया गया है। जिसके सम्बध में थाना गुजैनी पर मु0अ0स0 24/22 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
अभियुक्तों के पास से 9500 मालफड़, 400 रू0 जामा तलाशी, 52 ताश के पत्ते बरामद हुए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रवि शंकर त्रिपाठी, उपनिरीक्षक गौरव शौलिया, हे0का सुधीप कुमार, कांस्टेबल रामबाबू, का0 अजय कुमार शामिल रहे।











