नरवल तहसील के विकासखंड सरसौल के अंतर्गत आने वाले रायपुर गांव में सरकारी विद्यालय में मैडमो के आपसी विवाद में ग्रामीणों ने बंद कराया स्कूल
संध्या कुशवाहा बच्चों को पढ़ाने की जगह बच्चों से घास छिलवायी जाती है बच्चों ने किया मना तो संध्या कुशवाहा ने बच्चों को दे डाली धमकी कि तुम्हारा नाम काट कर भेज देंगे घर बच्चों के घरवालों को पता चलने पर घर वालों ने किया विरोध स्कूल को किया बंद ग्राम प्रधान मौके में थे मौजूद उन्होंने बताया आए दिन संध्या कुशवाहा के कारनामों की कहानी सुनने को मिलती है महिला टीचर निशा सिह को संध्या कुशवाहा ने दे डाली धमकी हम तुम्हें उठवा लेंगे रास्ते से हमारे ऊपर तक बहुत बड़ी पहुंच है हमारा कोई कुछ नहीं कर पाएगा निशा सिंह संध्या कुशवाहा के खिलाफ कुछ दिनों पहले नरवल थाने में निशा सिंह ने दी थी एप्लीकेशन अभी तक नहीं हुई उसकी सुनवाई टीचर है परेशान संध्या कुशवाहा के कहर से आए दिन दी जा रही धमकियां बच्चे हैं परेशान