आज लगातार चौथे दिन क्रमिक अनशन पर छात्र नेता

  • आज दिनांक 13:12 2021 को लगातार चौथे दिन क्रमिक अनशन पर छात्र नेता सनत कुमार दीपू ,छात्र नेता लव सिन्हा , छात्र नेता शैलेंद्र कुमार वर्मा ,छात्र नेता सनी पटेल ,छात्र नेता दीपक गुप्ता, छात्र नेता विवेक चंदेल बैठे हुए हैं इसी क्रम में आज छात्र नेताओं द्वारा रक्त से लिखा हुआ लेटर माननीय कुलपति महोदय को डिप्टी कलेक्टर के माध्यम से भेजा है जिसमें हमारी 4 सूत्री मांगे थी प्रथम मांग पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की बीए बीएससी एवं m.a. की सीट बढ़ाई जाए द्वितीय मांग प्रवेश की तिथि बढ़ाई जाए तृतीय मांग महाविद्यालय का हॉस्टल छात्रों के लिए चालू कराया जाए और चौथी मांग महाविद्यालय की रिक्त सीटों पर सभी वर्ग के छात्रों का प्रवेश लिया जाए इस मौके पर छात्र नेता लव सिन्हा ने कहा पिछले 80 घंटे से हम लोग क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं परंतु जिले का कोई भी अधिकारी और ना प्रचार हमसे मिलने आया आज संवेदनहीनता दिखाते हुए लोग काम कर रहे हैं जिसका परिणाम है हमारे उग्र आंदोलन से भोगना पड़ेगा छात्र नेता शैलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा विकलांग छात्रों का एडमिशन नहीं करते हैं परंतु सबसे कम परसेंटेज वाले छात्रों का एडमिशन कर लेते हैं छात्र नेता सनत कुमार दीपू ने कहा छात्रों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है ये छात्रों को उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रहे हैं छात्र नेता सनी पटेल ने कहा अगर यह लोग जल्द से जल्द नहीं मानते हमारी मांगे तो क्रांतिकारी अंदाज में अपनी मांगों को मंगवाना जानते हैं विश्वविद्यालय प्रशासन महाविद्यालय प्रशासन को झुकना होगा इस मौके पर धीरेंद्र कुमार साहू अमर सिंह राजेंद्र कुमार आरती ज्योति सिंह दीपू लव सिन्हा सनी पटेल, शैलेंद्र वर्मा, दीपक गुप्ता विवेक चंदेल नीरज धुरिया आशीष सोनकर, शालिनी पटेल मौजूद रहे ।

बांदा से सीमा गिरी की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *