रुदौली /अयोध्या :- जमीर अहमद

रुदौली विधानसभा क्षेत्र मे लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन तथा महारानी वीरांगना अवंती बाई लोधी के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 30 मार्च को सत्यनामी विद्यापीठ इंटर कॉलेज शुक्लापुर में अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी जी का बलिदान दिवस एवं लक्ष्य शैक्षिक सेमिनार का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक मा० अमरपाल सिंह लोधी (IRS) ज्वाइंट कमिश्नर, भारत सरकार होंगे । इसके अतिरिक्त *श्री अंकित राजपूत (IPS), ऋषभ वर्मा (SDM), कुंज लता लोधी (DSP) प्रयागराज, उदय प्रताप सिंह राजपूत (DSP) गोरखपुर, नीलम राजपूत(डिप्टी जेलर) जी भी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में स्वजातीय बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने हेतु की अपील की गई है। यह जानकारी लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक बुधराम लोधी ने दी है व समाज सेवी विनोद कुमार लोधी ने भी क्षेत्र के लोगो से इस भव्य आयोजन मे पहुँचने की अपील की है ।