संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर 45 वर्षों की भांति इस वर्ष भी खाटू श्याम भक्त मंडल द्वारा भगवान श्री खाटू श्याम प्रभु की विशाल शोभायात्रा आज बड़े ही धूमधाम से निकाली गई श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर प्रभु का गुणगान किया फागुन मेले के कुछ ही दिन शेष हैं श्याम बाबा के प्रेम में डूबे भक्तों ने आज रस,रंग और उमंग की ऐसी छटा बिखेरी कि शहर की गलियों में सुगंधित पुष्प और गुलाल से पट गई इस अवसर पर भक्तों ने अपने घर की छतों के ऊपर से फूलों की वर्षा की श्री श्याम बाबा के भक्तों ने सवाई सिंह के खाता के ठाकुर राधा कृष्ण विराजमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली जो कि बंगाली मोहाली मोहन चौक सर्राफा भक्त लोग झूमते नाचते हुए साॅझी वाले मंदिर में समाप्त हुई इसी दौरान गायक राजू कुलकर्णी मुकेश गुप्ता किरण गुप्ता निक्की गौड़ योगेंद्र हिमांशु दीक्षित मोहित कुमार वर्मा मनीष गुप्ता विजय कुमार सभासद अमिताभ बाजपेई विधायक अभिषेक गुप्ता आदि भक्त लोग मौजूद रहे