विधायक साँगा ने भूमि पूजन कर सड़क का किया शिलान्यास
विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने आज सिंहपुर में जिला पंचायत द्वारा बनने वाली सीसी सड़क का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया या सड़क सिंगपुर चौराहे से लेकर बंबा पटरी होते हुए गंभीरपुर गांव के पास तक बनेगी जिसकी लंबाई करीब 360 मीटर है इस सड़क की लागत करीब 27 लाख रुपये होगी ।
इस अवशर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य पति दिलीप निषाद मल्हू, डॉ श्रीकांत त्रिपाठी,सत्येंद्र त्रिवेदी,सुशील दुबे भइयन,रज्जुन सिंह,सचिन तिवारी,अभिषेक शुक्ला,अनिल कुशवाहा,रमेश निषाद,इंद्री दीक्षित,छोटू पाठक,रवि निषाद,बजरंगी यादव,विजय वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।