कानपुर नगर
सवादाता मनीष गुप्ता
अगर अपने पति को मेरे चंगुल से छुड़ाना चाहती हो तो हमें दो लाख रुपए दो तभी तुम्हारा आदमी तुम्हें मिलेगा। यह दुखड़ा आज कानपुर प्रेसक्लब में अपनी वार्ता करते हुए बिठूर निवासिनी धर्मेंद्र यादव की पत्नी ने बताया। साथ ही मीडिया के माध्यम से मांग की सैक्स रैकेट चलाने वाली पुष्पा सोनकर जिसे राजनीतिक ताकत भरपूर मिला हुआ है चरस, गांजे अफ़ीम आदि का नाजायज़ धंधा भी करती है। उसी ने मेरे पति को कब्जे में कर रखा है। मेरे पति का अश्लील वीडियो भी बनाया गया है। जिससे वे अपना मुंह नहीं खोल पा रहे हैं। पुष्पा फोन पर आए दिन जान से मार देने की धमकी देती है। पुष्पा फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने को धर्मेन्द्र की पत्नी घोषित करने का षड्यंत्र कर रही है। मेरा प्रसाशन से अनुरोध है कि इस प्रकरण का खुलासा करते हुए मेरे पति को इसके चंगुल से मुक्त करा कर मेरी रक्षा की जाय।